बगदाद:- अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद ( Baghdad) के हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया. अमेरिका द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक में ईरान के कई टॉप कमांडर के मारे जाने की खबर है. खबरों के मुताबिक इस हमले में इलाइट कुड्स फोर्स (Quds force) के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सोलीमनी (Gen. Qassim Soleimani), इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस (Abu Mahdi al-Muhandis) कई लोगों के मारे जाने की खबर है. इराकी टीवी के अनुसार हमला रॉकेट के जरिये गए. जिससे आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. वहीं कितने लोग घायल हैं यह आंकड़ा नहीं आया है. ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेवार बताया जा रहा है.
अमेरिकन मीडिया के अनुसार पेंटागन ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यह हमला किया गया था. जिसमें इलाइट कुड्स फोर्स (Quds force) के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सोलीमनी मारा गया. वहीं इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अमेरिका के फ्लैग को शेयर किया है. यह भी पढ़ें:- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी नसीहत, कहा- अगर दूतावास में कुछ हुआ तो बहुत बुरा होगा, इसे धमकी समझे.
Iran's Quds Force chief Qassim Soleimani among 7 killed in US airstrike at Baghdad airport
Read @ANI Story | https://t.co/Al3P48s5Ni pic.twitter.com/QXWAgj8uIy
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2020
अमेरिकन मीडिया के अनुसार
Pentagon officials confirm, on orders of the US President, the killing of Iran's most senior commander Qassem Suleimani: US Media https://t.co/qGiAn8yf9s pic.twitter.com/EevpfYMsIQ
— ANI (@ANI) January 3, 2020
बता दें कि इराक में रविवार को अमेरिकी हमले में हश्द शाबी के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के विरोध किया और दूतावास के रिसेप्शन में तोड़फोड़ की और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए था. इस घटना के बाद अमेरिका को मध्य एशिया में अतिरिक्त सैनिकों को भेजना पड़ा था. अमेरिकी हवाई हमले से नाराज थे जिसमें 25 हाशेद लड़ाके मारे गए थे. इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी तक दे डाली थी, कि अगर दूतावास में तैनात कर्मचारियों को कुछ हुआ तो अंजाम बुरा होगा.