Pakistan Flag | Photo- Pixabay
Pakistan Rains: पाकिस्तान में बिजली गिरने और भारी बारिश की वजह से चार दिनों में 63 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता खुर्शीद अनवर के अनुसार, ज्यादातर मौतें पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं. प्रांत में इमारत के ढहने से 32 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें 15 बच्चे और पांच महिलाएं शामिल थीं.
अनवर ने बताया कि उत्तर पश्चिम में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और 1370 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Sarabjit Singh’s Killer Shot Dead: पाकिस्तान के लाहौर में सरबजीत सिंह के हत्यारे आमिर सरफराज ताम्बा की हत्या, ‘अज्ञात हमलावरों’ ने गोलियों से भूना
पाकिस्तान में चार दिनों की भारी बारिश में 63 लोगों की मौत
आंकडों को मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बिजली गिरने और मकान ढहने की घटनाओं में 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि बलूचिस्तान में 10 लोगों की मौत की खबर है. बलूचिस्तान में बुधवार को भी बचाव और राहत कार्य जारी है हालांकि बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है.
अधिकारियों ने अचानक आई बाढ़ के बाद आपात स्थिति की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी जहीर अहमद बाबर ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण अप्रैल के महीने में पाकिस्तान में भारी बारिश हो रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)