नई दिल्ली: जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के मामले में आज भारत को एक बड़ी कामयाबी मिल गयी है, वहीं पाकिस्तान और चीन को तगड़ा झटका लग गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने आज पुलवामा आतंकी हमलों (Pulwama Terror Attack) के जिम्मेदार जैश चीफ (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है. बता दें कि भारत पिछले काफी समय से मसूद (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने के लिए जुटा हुआ था. मसूद (Masood Azhar) पर बैन यह कूटनीतिक स्तर पर भारत के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
इससे पहले आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के भारत के प्रयासों में रोड़ा अटका रहे चीन के रुख में नरमी के संकेत पहले ही मिले थे. चीन (China) ने मंगलवार को कहा था कि वह मसूद अजहर (Masood Azhar) के मामले को उचित रूप से हल करेगा, लेकिन इसके लिए चीन की तरफ से कोई समय-सीमा नहीं दी गई थी. यह भी पढ़े-पाकिस्तान को बड़ा झटका, मसूद अजहर को आज ही ग्लोबल आतंकी घोषित करेगा UN,चीन वापस लेगा अपना वीटो
#BREAKING -- JeM Chief Masood Azhar designated as a terrorist in the UN Sanctions List. pic.twitter.com/toHcvu3JzI
— News18 (@CNNnews18) May 1, 2019
बताना चाहते है कि मसूद अजहर (Masood Azhar) के संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) होते ही दुनियाभर के देशों में उसकी एंट्री पर बैन लग गया है. इसके साथ ही वह दुनिया के किसी भी देश में आर्थिक गतिविधियां नहीं कर सकेगा. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को मसूद (Masood Azhar) के बैंक अकाउंट्स और प्रॉपर्टी को फ्रीज करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने जैश प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) पर बैन लगाने की कोशिशें तेज कर दी थी. इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव भी लाया गया था. लेकिन चीन (China) ने वीटो लगाकर इसे रोक दिया. जिसके बाद अमेरिका, फ्रांस और यूके ने भारत के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया.