कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप अमेरिका में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. कोरोना वायरस का तोड़ न मिलने के कारण वहां मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर अब तक कि सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. आंकड़ो के मुताबिक अमेरिका में एक दिन भीतर 3,176 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका के न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है. कोरोना वायरस से त्रस्त अमेरिका अब बौखला उठा है. यही कारण है अमेरिका अब इस महामारी का दोष चीन के सिर मढ़ना चाहता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान में बनाया गया.
वहीं अमेरिकन वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना वायरस इंसान द्वारा नहीं बल्कि वह प्राकृतिक रूप से बना है. वहीं चीन भी अपने उपर लगे आरोपों नकारता जा रहा है. अमेरिका में कोरोना का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि डिफेंस डिपार्टमेंट ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के सैनिकों की आवाजाही पर रोक 30 जून तक रोक लगा दिया है. दरअसल अमेरिका के 41 स्टेटों में स्थित 150 से अधिक सैन्य ठिकानों में कोविड-19 महामारी फैल गयी. उन में नौसेना की स्थिति सब से गंभीर है.अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि हम वैक्सीन बनाने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.
कोरोना वायरस इसे वक्त पूरे विश्व के लिए एक ऐसा खतरा बनकर उभरा है जिसका तोड़ किसी के पास नहीं है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,83,336 मौतों के साथ 26,27,630 थी. अकेले अमेरिका में 46,688 मौतों सहित कुल 8,41,556 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं अमेरिका के बाद 25,085 मृत्यु के साथ इटली दूसरे, 21,717 मृत्यु के साथ स्पेन तीसरे, 21,340 के साथ फ्रांस चौथे और 18,100 मौतों के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है.