Video: खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग, अमेरिका ने बताया अपराध

खालिस्तान कट्टरपंथियों के एक समूह ने 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी. सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने हिंसा की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. VIDEO! पैर से तिरंगा कुचल रहा था खालिस्तानी, भारतीयों ने ऐसे सिखाया सबक.

अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कार्रवाई करने की बात कही है. रविवार दो जुलाई की देर रात करीब डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच कुछ खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास में आग लगाई. आग तेजी से वाणिज्य दूतावास में फैलने लगी. हालांकि तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Video:

खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना पर अमेरिका की सरकार ने भी चिंता जाहिर की है और घटना की निंदा की. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बयान जारी कर कहा कि 'अमेरिका सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका स्थित विदेशी राजनयिकों या दूतावासों में तोड़फोड़ या हिंसा करना अपराध है.'