नई दिल्ली: दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है, जिसका जश्न पूरे पांच दिनों तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. देश में 7 नवंबर के दिन दिवाली मनाई जाएगी, भारत के इस प्रमुख त्योहार का उत्साह देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. संयुक्त राष्ट्र की पोस्टल एजेंसी ने दिवाली के उत्सव पर विशेष डाक टिकटें जारी जारी किए हैं. पोस्टल एजेंसी ने पिछले महीने ही इस की जानकारी देते हुए कहा था कि, ‘‘दीपावली आनंदमय और प्रकाश का लोकप्रिय उत्सव है जिसे कई धर्मों के लोग भारत तथा दुनियाभर में मनाते हैं.
14.95 डॉलर मूल्य की शीट में दस डाक टिकटें है जिसमें प्रकाश उत्सव की झलक है. और सांकेतिक तौर पर ‘दीये’ भी हैं. यूएन द्वारा भारतीय त्योहार दिवाली पर इस तरह के विशेष डाक टिकट निश्चित रूप से देश के लिए यूएन की तरफ से बड़ा उपहार है. यह भी पढ़ें- Diwali Shopping 2018: कम पैसों में करनी है जमकर दिवाली की शॉपिंग तो इन 5 वेबसाइट्स पर हैं आकर्षक ऑफर्स की भरमार
इन दस डाक टिकटों वाली शीट की कीमत 14.9 5 अमरीकी डालर है भारतीय मुद्रा रूपये में इनकी कीमत लगभग 1100 रुपये है. ये टिकट संयुक्त राष्ट्र की टिकट की वेबसाइट UN Stamps पर उपलब्ध हैं.