ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में बड़ा विमान हादसा. 180 पैसेंजर को लेकर जा रहा युक्रेनियन विमान (Ukrainian Airplane ) दुर्घटना का शिकार हुआ. हादसा ऐसे समय पर हुआ जब ईरान ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए अपने जनरल सुलेमानी के मौत का बदला लिया. बता दें कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ वो बोईंग 737 था. जो तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Imam Khomeini International) के पास हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल यह हादसा कैसे और क्यों हुआ है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. वहीं अमेरिका ने ईरान और इराक के एयर स्पेस बंद कर दिया है. जिसके बाद लेकिन ईरान-अमेरिका के बीच वॉर जैसी स्थिति बन गई है.
दरअसल ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं. जिसके बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे इसका जवाब जल्दी ही देंगे. खबरों की माने तो अमेरिका ने हिंद महासगर में अपने फाइटर प्लेन B52 को तैनात कर दिया है. यह भी पढ़ें:- Iran Attacks: ईरान के हमलें के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दी पहली प्रतिक्रिया, फिर तेहरान को धमकाया
Iranian state TV reports Ukrainian airplane carrying 180 passengers and crew has crashed near airport in capital, Tehran: AP pic.twitter.com/yipppmpRHD
— ANI (@ANI) January 8, 2020
बता दें कि बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. सुलेमानी पर हमले का आदेश शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया था. जिसके बाद ईरान ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि वो कासिम सुलेमानी के मौत का बदला जरुर लेगी. हुसैन सलामी ने अमेरिका के समर्थन वाले स्थानों को आग के हवाले करने की मंगलवार को धमकी दी थी.