Russia Ukraine Conflict: रूबल में भारी गिरावट के बाद रूस के सेंट्रल बैंक ने दुगना किया ब्याज दर, 9.5 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया Interest Rate
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

मास्को, 28 फरवरी: उच्च मुद्रास्फीति (Higher Inflation) और रूबल के दाम कम होने (Rouble Slumps)के जोखिमों से मुकाबला करने के लिए रूस के केंद्रीय बैंक (Central Bank of Russia) ने सोमवार को अपनी ब्याज दर (Interest Rate) 9.5% से बढ़ाकर 20 प्रतिशत (Double Interest Rate) कर दी है. केंद्रीय बैंक और वित्त मंत्रालय ने कहा कि रूस ने कंपनियों को अपने विदेशी मुद्रा राजस्व का 80% बेचने का भी आदेश दिया है.

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस की करेंसी रूबल (Rouble) को तगड़ा झटका लगा है. सोमवार को रूबल में भारी गिरावट दर्ज की गई  है. यह डॉलर (Dollar) के मुकाबले 30 फीसदी तक लुढ़ककर नए रिकॉर्ड लो स्तर पर आ गई.  ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ऑफशोर ट्रेडिंग में रूबल 27 फीसदी की गिरावट के साथ 114.33 प्रति डॉलर पर पर आ गया था.

रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार जारी हैं. ऐसे में यूरोपियन यूनियन (European Union) ने रूस पर और प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. EU ने रूस के सेंट्रल बैंक के साथ सभी ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दिया है. EU कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ रूस के सेंट्रल बैंक के साथ सभी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाएगा.

उन्होंने कहा "यूरोपीय संघ फिर से आर्थिक और व्यक्तिगत प्रतिबंधों का एक और पैकेज लाएगा."  इसके अलावा यूरोपियन यूनियन ने रूसी विमानों के लिए एयरस्पेस भी बंद करने का ऐलान किया है. रूस के सेंट्रल बैंक को भी स्विफ्ट सिस्टम से बाहर किया गया. उसकी 63,000 करोड़ डॉलर की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है.

यू्क्रेन में रूस के हमलों के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अन्य शहरों में सिर्फ आग और धुआं नजर आ रहा है.