नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में चीन के बाद इटली, ईरान, अमेरिका समेत दूसरे अन्य देशों के साथ ब्रिटेन भी हैं. जिसकी वजह से यहां भी प्रतिदिन मरने वाले लोगों के साथ ही संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. इस महामारी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को भी अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. कई दिनों तक अस्पताल में चले इलाज के बाद ठीक होने के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर वे ब्रिटेन के जिस सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने सभी वहां के सभी स्टॉफ को उनका ध्यान रखने को लेकर शुक्रिया कहा है.
अस्पताल से उनके डिस्चार्ज होने को लेकर समाचार एजेंसी एएफपी की तरफ एक एक ट्वीट किया गया है. जिस ट्वीट में उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने की बात लिखी गई है. खबरों की माने तो बोरिस जॉनसन के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उनके परिवार में जहां लोग खुश हैं. वहीं ब्रिटेन के लोगों ने भी ख़ुशी जाहिर की हैं. यह भी पढ़े: कोरोना से संक्रमित ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आइसोलेशन में, होम क्वारेंटाइन से वीडियो जारी कर लोगों से की ये अपील
पीएम बोरिस जॉनसन को अस्पताल से मिली छुट्टी:
#BREAKING Boris Johnson 'discharged from hospital': Downing Street pic.twitter.com/mhWKdUDjj8
— AFP news agency (@AFP) April 12, 2020
बता दें कि पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे खुद को आइसोलेट कर लिया था. लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्तपाल में लाने के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में रखा गया था. जहां पर उनके स्वास्थ में सुधार होने के बाद दो दिन पहले उन्हें आईसीयू से वार्ड से बाहर रखा गया था. शनिवार को ही अस्पताल की तरफ से कह दिया गया था कि पीएम बोरिस जॉनसन के स्वास्थ में कई दिनों के बाद शनिवार को सबसे ज्यादा सुधार हुआ है.