न्यूयॉर्क में चाकूबाजी की घटनाओं में 2 लोगों की मौत, कई जख्मी, आरोपी फरार
चाकूबाजी ( photo credit : ians )

न्यूयॉर्क , 14 फरवरी : न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NewYork Police Department) के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि ये हमले शुक्रवार सुबह से शनिवार तड़के के बीच हुए. अधिकारियों का मानना है कि जिन लोगों पर हमले हुए हैं वे बेघर थे. पुलिस को संदेह है कि ये हमले एक ही व्यक्ति ने किए हैं और वह उसकी तलाश कर रही है. घटना की जांच के लिए पुलिसकर्मी सबवे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं.

शुक्रवार आधी रात को क्वीन्स में एक ट्रेन में एक शव पाया गया. उसके गले और शरीर पर चाकू के निशान थे. इसके दो घंटे बाद मैनहट्टन के एक सबवे में एक महिला का शव पाया गया. उस पर भी चाकू के निशान थे. यह भी पढ़ें : America: सीनेट ने अमेरिकी कैपिटल में हुई हिंसा संबंधी आरोपों से ट्रंप को किया बरी

मैनहट्टन इलाके में ही 67 वर्षीय और 43 वर्षीय दो लोगों पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस अधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वे पूरी सबवे प्रणाली में 500 अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती करेंगे.