न्यूजर्सी में घर में पार्टी के दौरान गोलीबारी में 2 की मौत, 12 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

फेयरफील्ड टाउनशिप (अमेरिका), 23 मई: साउथ न्यूजर्सी में एक घर में पार्टी के दौरान गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. राज्य पुलिस ने यह जानकारी दी. न्यूजर्सी राज्य पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय पुरूष और 25 वर्षीय महिला की गोलीबारी में मौत हो गई. वहीं घायल 12 अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि फेयरफील्ड टाउनशिप के एक घर में पार्टी के दौरान शनिवार देर रात गोलीबारी की खबर पुलिस को मिली थी. 6एबीसी की खबर के मुताबिक़ इस पार्टी में सैकड़ों लोग मौजूद थे. हवाई फुटेज में घर के बाहर वाले मैदान में मलबा फैला हुआ दिख रहा है.

इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटनास्थल के निकट रहने वाले दो भाइयों ने कहा कि मध्यरात्रि के बाद तक उन्हें पार्टी में चल रहे संगीत की आवाज आ रही थी. इसके कुछ ही मिनट बाद गोलीबारी की आवाज सुनाई देने लगी.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | न्यूजर्सी में भारतीय दंपत्ति की मौत की जांच कर रहे हैं अमेरिकी अधिकारी

फेयरफील्ड शहर के मेयर बेंजमिन बायर्ड सीनियर ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि न्यूजर्सी की गवर्नर फिल मर्फी ने अपनी ओर से सहायता और मदद की पेशकश की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)