Turkey-Syria Earthquake Update: तुर्की-सीरिया में भूकंप के बाद इजराइल में पीने का पानी गंदा
water (Photo Credits: pixabay)

यरूशलम, 7 फरवरी : सीरिया (Syria) और तुर्की (Turkey) के कुछ हिस्सों में आए घातक भूकंप (Earthquake) के बाद पूर्वोत्तर इजरायल में पीने का पानी गंदा हो गया है. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बीट शीआन शहर और क्षेत्र के दर्जनों अन्य इलाकों के निवासियों को पीने और खाना पकाने के पानी को उबालने का निर्देश दिया है.

इजरायल की मेकोरोट राष्ट्रीय जल कंपनी ने बताया कि भूकंप के झटके की लहरों के कारण क्षेत्र में ड्रिलिंग स्थलों पर पानी में गंदगी प्रवेश कर गई. यह भी पढ़ें : Peru Heavy Rain and Landslides: पेरू में लगातार बारिश, भूस्खलन से 36 लोगों की मौत

सोमवार तड़के दक्षिणी तुर्की और उसके पड़ोसी सीरिया में शक्तिशाली भूकंप आए, इसमें कम से कम 2,700 लोग मारे गए. इजरायल और लेबनान में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए.