तुर्की ने अचानक ही पूरे देश में इंस्टाग्राम पर रोक लगा दी है. देश के सूचना प्रौद्योगिकी नियामक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी, लेकिन बैन का कोई कारण या अवधि नहीं बताई गई. इस बैन की वजह से इंस्टाग्राम का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है.
यह कदम तुर्की के संचार अधिकारी फहरेटिन अल्तुन की बुधवार को की गई टिप्पणी के बाद आया है. अल्तुन ने इंस्टाग्राम की आलोचना करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर शोक संदेशों को ब्लॉक कर दिया है.
JUST IN - Turkey has blocked Instagram nationwide
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) August 2, 2024
अल्तुन ने एक्स पर कहा, "यह सेंसरशिप है, पूरी तरह से." उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम ने अपने इस कदम के लिए कोई नीतिगत उल्लंघन का हवाला नहीं दिया है. इंस्टाग्राम के पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (META.O) की ओर से अभी तक इस बैन या अल्तुन की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
तुर्की के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार प्राधिकरण (BTK) ने 2 अगस्त के इस फैसले को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है. यह बैन कई सवाल खड़े करता है. क्या यह केवल हानिया की मौत पर संदेशों के ब्लॉक होने की वजह से है या कुछ और कारण भी हैं? तुर्की सरकार ने इस बैन का कोई कारण नहीं बताया है, जिससे अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.