Turkey Earthquake: तुर्की में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने मचाई तबाही, कई इमारतें क्षतिग्रस्त; सीरिया तक कांपी धरती (Videos)
Turkey Earthquake (Photo: Twitter)

तुर्की में सोमवार को भूकंप (Earthquake in Turkey) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. इसका केंद्र गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के तेज झटके सीरिया में भी महसूस किए गए. लोकल समय के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया. BNO न्यूज ने बताया कि शक्तिशाली भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में बड़े नुकसान की खबर है. Colombia Air Force: कोलंबिया की वायु सेना ने की पुष्टि, उसके हवाई क्षेत्र में उड़ते हुए दिखा एक बैलून.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई. ये भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में था.

तुर्की में भीषण तबाही

भूकंप से हुआ ऐसा हाल

तुर्की में भूकंप से बड़े पैमाने पर नुक्सान हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो को देखकर कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कई शहरों में नष्ट हुई इमारतों को दिखाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.