तुर्की में सोमवार को भूकंप (Earthquake in Turkey) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. इसका केंद्र गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के तेज झटके सीरिया में भी महसूस किए गए. लोकल समय के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया. BNO न्यूज ने बताया कि शक्तिशाली भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में बड़े नुकसान की खबर है. Colombia Air Force: कोलंबिया की वायु सेना ने की पुष्टि, उसके हवाई क्षेत्र में उड़ते हुए दिखा एक बैलून.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई. ये भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में था.
तुर्की में भीषण तबाही
Multiple apartment buildings have collapsed after a powerful earthquake in southern Turkey pic.twitter.com/wydrBj94RL
— BNO News (@BNONews) February 6, 2023
Another Video- First video is emerging after a M7.8 earthquake in central Turkey.#earthquake in #Şanlıurfa#Turkey #Earthquake pic.twitter.com/9gX5XvUwak
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 6, 2023
भूकंप से हुआ ऐसा हाल
Spinney’s Supermarket in Beirut after tonight’s earthquake #Lebanon #Turkey pic.twitter.com/AMnJo7dkRH
— Firas Maksad (@FirasMaksad) February 6, 2023
तुर्की में भूकंप से बड़े पैमाने पर नुक्सान हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो को देखकर कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कई शहरों में नष्ट हुई इमारतों को दिखाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.