इंडोनेशिया में सुनामी ने मचाई तबाही, 168 की मौत, 600 से ज्यादा जख्मी
इंडोनेशिया (Indonesia) में सुनामी (Tsunami) ने भयंकर तबाही मचाई है. इस आपदा में अब तक कम से कम 62 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं.
जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) में सुनामी (Tsunami) ने भयंकर तबाही मचाई है. इस आपदा (Natural Disaster) में अब तक कम से कम 168 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं. इंडोनेशिया के जावा के दक्षिणी छोर और दक्षिणी सुमात्रा के तटों पर आई सुनामी की लहरों से कई इमारते भी जमींदोज हो गई. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है.
इंडोनेशिया के नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई. प्रवक्ता ने कहा, "43 लोगों की मौत हुई है, 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और दो लोग लापता हैं."
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने जानकारी दी कि क्रैकटो ज्वालामुखी के 'चाइल्ड' कहे जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से यह सुनामी आई है. बता दें अनक के फटने की वजह से समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ, जिससे सुनामी आई.
यह भी पढ़े- इंडोनेशिया: भूकंप-सुनामी में मृतकों की संख्या बढ़कर 2045 हुई, 5 हजार लोग अब भी लापता
बीते 16 दिसंबर को इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में ज्वालामुखी के भड़कने से आसमान पर 7.5 किलोमीटर तक राख के बादल छा गए. आपदा प्रबंधन एजेंसी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया था कि माउंट सोपुतान में सबसे पहले सुबह 7.43 बजे विस्फोट हुआ और उसके बाद 8.57 बजे विस्फोट हुआ.
राख दक्षिण पश्चिम और ज्वालामुखी पड़ाड़ के मुख के दक्षिणी ओर तक गई और छोटे झटकों ने इलाके को दहला दिया.
इसे साथ ही प्रवक्ता ने कहा था, "ज्वालामुखी के सतह से निकल रहे लावा और गर्म राख के मद्देनजर आसपास के लोगों से ज्वालामुखी के चार किलोमीटर के दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है और प्रशासन ने भी इसके 6.5 किलोमीटर के दायरे तक लोगों के जाने पर प्रतिबंध घोषित कर दिया है."