Gas Explosion in China: चीन के BBQ रेस्टॉरेंट में गैस विस्फोट में 3 की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल
चीन में गैस विस्फोट (Photo Credits: Twitter)

Gas Explosion in China: चीन (China) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट (BBQ Restaurant) में गुरुवार को जबरदस्त गैस विस्फोट (Gas Explosion) हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर-पूर्वी शेनयांग शहर (Shenyang City) में हुए गैस विस्फोट से आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और कई घंटों तक यातायात भी ठप रहा. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गैस विस्फोट के चलते हर तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा है और ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

चीन की सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, यह घटना शेनयांग में एक होटल में हुई, जहां मरम्मत का काम चल रहा था और पुरानी गैस लाइन को बदला जा रहा था.  इस शहर में करीब 80 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और यह एक बड़ा औद्योगिक केंद्र है. समाचार वेबसाइट ‘द पेपर’ की ओर से पोस्ट की गई तस्वीरों और सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के फुटेज में दिखाया गया है कि व्यस्त सड़क पर मलबा गिर रहा है. यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में एक महीने में 250 IS आतंकवादी गिरफ्तार: तालिबान

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि इस हादसे में इमारत की तीन मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.  खबरों के अनुसार, चीन दशकों पुराने बुनियादी ढांचों को बदल रहा है और इस परियोजना में गैस लाइन मुख्य तौर पर खतरनाक हिस्सा है. इसी तरह की एक अन्य घटना की बात करें तो शियान में जून में एक बाजार और रिहायशी इलाके में एक गैस लाइन विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई थी.