Second Wave of COVID-19 in France: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से दुनिया के तमाम देशों की लड़ाई जारी है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं, लेकिन इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच खबर है कि दुनिया का एक ऐसा देश भी है जो कोरोना वायरस की दूसरी लहर का साक्षी (Second Wave of Coronavirus) बन गया है और संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़े शहरों में कर्फ्यू की घोषणा की गई है. दरअसल, फ्रांस सरकार (France Government) ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार से पेरिस और देश के अन्य आठ शहरों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया जाएगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) ने कहा कि हमें ऐसा कदम उठाना होगा, क्योंकि वायरस के प्रसार पर रोक लगाने की जरूरत है. देश में शटडाउन रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच होगा और यह चार सप्ताह तक जारी रहेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार 1 दिसंबर तक कर्फ्यू का विस्तार करने के लिए संसद से दो सप्ताह का समय मांगेगी. यह भी पढ़ें:Coronavirus Cases Updates Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले 3.84 करोड़ से अधिक, अब तक 2.16 लाख से अधिक संक्रमित मरीजों की हुई मौत
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का मतलब है कि हम रात 9 बजे के बाद रेस्तरा नहीं जाएंगे, किसी दोस्त की जगह पर या पार्टी में नहीं जाएंगे, क्योंकि इन सब पर पाबंदी लगा दी जाएगी. पेरिस अलावा कर्फ्यू सेंट-इटियेन, लिले, लियोन, मार्सिले, ग्रेनोबल, टूलूज, मोंटपेलियर और रूएन में लगाया जाएगा. ज्ञात हो कि फ्रांस में बुधवार तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 756,472 रिपोर्ट किए गए और 32,942 मरीजों की मौत हो गई.