Cigarette Ban: इस देश में आजीवन सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे युवा, स्मोकिंग पर सरकार ने लगाया कड़ा प्रतिबंध
Cigarette (Photo Credit : Twitter)

Cigarette Ban For Youth In New Zealand: न्यूजीलैंड (New Zealand) में युवा अब सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे. सिगरेट की लत से देश के भविष्य को बचाने के लिए न्यूजीलैंड ने मंगलवार को एक कानून पारित किया है. न्यूजीलैंड ने 13 दिसंबर को सिगरेट खरीदने वाले युवाओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाकर तंबाकू धूम्रपान को समाप्त करने के लिए एक अनूठी योजना कानून पारित किया. इस कानून के तहत 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुआ कोई भी व्यक्ति न तो सिगरेट और तंबाकू खरीद सकता है न ही बेच सकता है. Heat Wave In India: भारत मे जल्द बढ़ेगी इतनी गर्मी कि इंसान का रहना हो जाएगा मुश्किल, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट.

कानून के तहत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु भी साल दर साल ब़़ढाई जाती रहेगी. इसका मतलब है कि सिगरेट खरीदने की न्यूनतम उम्र बढ़ती और बढ़ती रहेगी. Jobs Alert: इस देश में है जबरदस्त रोजगार के अवसर, रिक्त पदों को भरने के लिए नहीं मिल रहे हैं लोग. 

यानी सिगरेट खरीदने वाले युवाओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद कोई भी व्यक्ति अब से 50 साल बाद सिगरेट का पैकेट खरीदने से पहले अपना पहचान पत्र दुकानदार को दिखाना होगा कि वो कम से कम 63 वर्ष का है. सरकार का लक्ष्य 2025 तक देश को धूम्रपान रहित करना है.

स्वास्थ्य अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे पहले ही धूम्रपान कम हो जाएगा. इस नए कानून के लागू होने के बाद अब तंबाकू बेचने के लिए अनुमत खुदरा विक्रेताओं की संख्या 6 हजार से घटकर 600 हो जाएगी. इसके अलावा धूम्रपान करने वाले तंबाकू में अनुमत निकोटीन की मात्रा में भी कमी होगी.