Taiwan Fire Artillery Drill: चीन के बाद अब ताइवान दिखाएगा अपनी ताकत, शुरू किया सैन्य अभ्यास, अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई चिंता

Taiwan Fire Artillery Drill:  अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे के बाद चीन और ताइवान के बीच जारी तनातनी (China-Taiwan Conflict) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. चीन ने पहले 7 अगस्त तक ताइवान के चारों तरफ सैन्य अभ्यास  करने का एलान किया था. अब उसने इसे और आगे भी चलाने की बात कही है. इसके जवाब में अब ताइवान ने भी सैन्य अभ्यास शुरू (Taiwan's Military Live-Fire Artillery Drill) कर दिया है. ताइवान ने आरोप लगाया है कि चीन के विमान, जहाज और ड्रोन उसकी सीमा के पास पहुंच रहे हैं. Israeli strikes against Islamic Jihad: इस्लामिक जिहाद के खिलाफ इजरायल के हमले जारी हैं, कई के मारे जाने की खबर और अनगिनत हताहत

ताइवान ने कहा है कि वो चीन की किसी भी हमले की कोशिश को हर हाल में रोकेगा. चीन के एक सैन्य विशेषज्ञ ने कहा है कि ताइवान के चारों तरफ चीन अब हमेशा ही सैन्य अभ्यास करेगा. हालात के नया मोड़ लेने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चिंता जताई है. बता दें कि ताइवान को चीन अपना ही हिस्सा मानता है. ताइवान का कहना है कि चीन 'आक्रमण की तैयारी' के लिए अभ्यास कर रहा है, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 'यथास्थिति बदलने' की कोशिश कर रहा है.

उधर, चीन का कहना है कि उसका सैन्य अभ्यास ताइवान की आजादी की बात कहने वाले शातिर लोगों के लिए सबक है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबेन ने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका ने जो गलती पेलोसी को ताइवान भेजकर की, वैसी गलती से वो आगे बाज आए.

चीन और ताइवान के तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान आया है. केंटुकी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे बाइडेन ने कहा है कि वो ताइवान को लेकर चिंतित नहीं हैं. उनकी चिंता चीन की कार्रवाई को लेकर है. बाइडेन ने कहा कि चीन अपनी हद पार कर रहा है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि चीन अब अपने उठाए गए कदम से और आगे नहीं बढ़ेगा.