Terrorist Attack Video: तुर्की में आतंकी हमला, शख्स ने खुद को उड़ाया, भीषण धमाके से दहला अंकारा, दूसरा हमलावर एनकाउंटर में ढेर

Terrorist Attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद के नजदीक एक जोरदार विस्फोट हुआ है. इस ब्लास्ट में शामिल आतंकी ने खुद को उड़ा लिया, वहीं, दूसरा मारा गया. तुर्किए के गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमले का नाम दिया है.

तकिए के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा कि मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर दो आतंकवादियों ने हमला किया. एक को जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है, दूसरे ने ख़ुद को उड़ा लिया है.

मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि गृह मामलों के मंत्रालय के प्रवेश द्वार के समीप हुए इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. PAK PM VIDEO: पाकिस्तानी सेना चलाती है वहां की सरकार, पीएम अनवर ने खुद माना 'वह बस आर्मी की कठपुतली हैं'

राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के संबोधन के साथ संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होने थी, जिससे पहले यह हमला हुआ. हमलावरों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कुर्दिश और धुर वाम चरमपंथी समूहों तथा इस्लामिक स्टेट समूह ने अतीत में देशभर में इस तरह के घातक हमलों को अंजाम दिया है.

येरलिकाया ने बताया कि हमलावर एक वाहन में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे. टेलीविजन फुटेज में बम निरोधक दस्ते को इलाके में खड़े एक वाहन के पास देखा जा सकता है. यह इलाका 'तुर्किश ग्रैंड नेशनल असेंबली' और अन्य सरकारी इमारतों के समीप स्थित है. इसमें वाहन के समीप एक रॉकेट लॉन्चर को पड़े हुए देखा जा सकता है.

न्याय मंत्री यिलमाज तुन्क ने कहा कि आतंकी हमले के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने 'एक्स' पर कहा, ''ये हमले आतंकवाद के खिलाफ तुर्किए की लड़ाई को कमजोर नहीं कर पाएंगे.''

उन्होंने कहा, ''आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूती से जारी रहेगी.''

पुलिस ने इलाके की ओर आने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है और सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, धमाके में घायल हुए दोनों पुलिस अधिकारियों का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)