कोलंबो: श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में ईस्टर संडे के मौके पर हुए आठ धमाकों में 190 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे है. श्रीलंका के समय के मुताबिक सबसे पहला ब्लास्ट सुबह 8:45 पर हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला विस्फोट राजधानी कोलंबों के सेंट एंथनी चर्च में हुआ. वहीं, दूसरा धमाका आधे घंटे के अंदर सेंट सेबेस्तियन चर्च में जबकि तीसरा धमाका कोलंबो से 250 किलोमीटर दूर बट्टिकालोआ में स्थित जियॉन चर्च में हुआ. इसके अलावा आत्मघाती हमलावरों ने कोलंबो के तीन लक्जरी होटलों में ईस्टर की भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया. सीरियल धमाके के बाद दोपहर को दो और धमाके होने की सूचना है.
महज छह घंटे के अंदर हुए इन आठ बम धमाकों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. चौकाने वाली बात यह है कि अब तक किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन एएफपी ने बताया कि श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुथ जयसुंदरा ने 10 दिन पहले राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि कुछ आत्मघाती हमलावरों ने प्रमुख कैथोलिक चर्चो को निशाना बनाने की साजिश रची है.
यह भी पढ़े- पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू, फेसबुक- WhatsApp अस्थायी रूप से ब्लॉक, दो दिन तक सभी स्कूल बंद
पुलिस प्रमुख की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया था, "एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि एनटीजे (नेशनल तौहीत जमात) आत्मघाती हमलों के जरिए प्रमुख चचरें के साथ ही कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है." ऐसा माना जा रहा है कि आज हुए विस्फोटों में तीन चर्चो को इसी योजना के तहत निशाना बनाया गया.
आपको बता दें कि एनटीजे एक कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है. जो सबसे ज्यादा श्रीलंका में सक्रीय है. इससे पहले एनटीजे का नाम श्रीलंका के एक धमाके में सामने आया था. पिछले साल भी यह संगठन तब चर्चा में आया था जब कुछ बौद्ध धर्मस्थलों पर हमला हुआ.