श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती विस्फोटों अबतक 400 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस घटना के बाद श्रीलंका की सरकार ने जांच तेज कर दी है. इस कड़ी में पाकिस्तान के 9 नागरिकों को कोलंबो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इन लोगों पर आरोप है कि इन्होने आतंकियों को बम बनाने का समान उपलब्ध करवाने का काम कर रहे थे. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है.
बता दें कि सेना की मदद के साथ श्रीलंकाई अधिकारियों का तलाश अभियान जारी है. जांच अधिकारी गिरफ्तार किए गए लोगों से हमलों के सिलसिले में पूछताछ कर रहे हैं. आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों के संबध में अन्य 16 लोगों बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. और इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 76 से ज्यादा हो गई है. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी.
यह पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीलंका विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा था कि बुधवार 24 अप्रैल को बम धमाकों की चपेट में आकर मरने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. बयान में कहा गया है कि इनमें बांग्लादेश का एक, चीन के दो, भारत के 11, डेनमार्क के तीन, जापान का एक, नीदरलैंड का एक, पुर्तगाल का एक, सऊदी अरब के दो, स्पेन का एक, तुर्की के दो, यूके के छह और एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. इसके अलावा दो ऐसे लोग हैं जिनके पास यूएस और यूके की नागरिकता एवं दो लोग जिनके पास आस्ट्रेलिया और श्रीलंका की नागरिकता थी.