तो क्या जर्मनी में सूअर को लोगों ने शेरनी समझ लिया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

जर्मन पुलिस ने बर्लिन में खुले में घूम रही कथित शेरनी की तलाश बंद कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे इलाके को छानने के बाद उन्हें कोई शेरनी नहीं मिली है. तो क्या जंगली सूअर को ही शेरनी समझ लिया था लोगों ने?जर्मनी की राजधानी बर्लिन में गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक पुलिस और लोगों की नींद हराम थीएक कथित शेरनी की तलाश में जिसके खुले में घूमने की बात करी जा रही थी. दो लोगों ने दावा किया था कि उन्होंने गुरुवार को बर्लिन के बाहरी इलाके में एक शेरनी को जंगली सूअर का शिकार करते देखा था. इसके बात पुलिस का एक भारी भरकम दस्ता शेरनी की तलाश में जुट गया और लोगों को घरों पालतू जानवरों के साथ घर के अंदर रहने को कहा गया.

शेरनी की खोज

24 घंटे से ज्यादा तलाशी के बाद ना तो पुलिस को शेरनी मिली ना ही किसी चिड़ियाघर या कहीं और से शेरनी के वहां होने की पुष्टि हुई. पुलिस के पास लोगों के बयान के अलावा शेरनी के वहां होने का और कोई सबूत नहीं मिला. शुक्रवार को क्लाइनमाख्नोव टाउन के मेयर ने कहा कि पुलिस ने अपना अभियान बंद कर दिया है. विशेषज्ञों की राय है कि वह कोई ऐसा जानवर ही होगा जो इलाके में अकसर दिखाई देता है. मेयर मिषाएल ग्रुबर्ट ने कहा, "हर चीज इसी बात की ओर इशारा कर रही है कि वह शेरनी नहीं है." उनका यह भी कहना है कि जिस जानवर को शेरनी समझा गया था वह जंगली सूअर हो सकता है.

स्थानीय लोगों ने एक वीडियो भी शूट किया था जिसे दो विशेषज्ञों ने भी देखा. इनमें एक दक्षिण अफ्रीका का विशेषज्ञ भी शामिल है. इस वीडियो को शेर की तस्वीरों से तुलना कर अंतर देखा गया है. क्लाइन माख्नोव की प्रवक्ता मार्टिन बेलाक ने बयान जारी कर कहा है, "दोनों इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि किसी भी हाल में वह शेर नहीं था."

30 घंटे से ज्यादा समय तक स्थानीय निवासियों को सावधान रहने की हिदायद दी गई थी. कई लोगों ने तेज गर्जना सुनने का भी दावा किया था. लोगों से कई संकेत मिलने के बाद भी शेरनी का कहीं कोई नामोनिशान नहीं मिला. अधिकारियों ने सड़कों से लेकर पूरे इलाके के जंगल को छान मारा. इस दौरान नाइट विजन चश्मों, थर्मल इमेजिंग कैमरे, हैलीकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन शेरनी का कोई निशान नहीं मिला.

कहीं पालतू तो नहीं

ब्रैंडनबुर्ग राज्य में तकरीबन दो दर्जन शेर हैं जो बर्लिन के आसपास रहते हैं. जब किसी भी शेर मालिक ने शेर के गायब होने की बात नहीं कही तो पुलिस को यह भी शक हुआ कि कहीं अवैध तरीके से तो किसी ने इसे नहीं पाल रखा है. कुछ जानकार शुरू से ही इस दावे पर शक जता रहे थे उनका कहना था कि ऐसा कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहा है. वन्य जीव विशेषज्ञ डर्क एहलर्ट का कहना था, "शेरनी हवा में गायब नहीं हो जाएगी." एहलर्ट और दूसरे विशेषज्ञों ने इस ओर ध्यान दिलाया कि वीडियो में दिख रहे जीव की पूंछ बहुत छोटी और कान बड़े हैं जो शेरनी के नहीं हो सकते.

यह पहली बार नही था जब बर्लिन में जंगली जीवों के खुले में घूमने की बात कही गई हो. इससे पहले मई में एरफुर्ट के निवासी कंगारू को देख कर हैरान हो गये थे. वह किसी के निजी फार्म से भाग कर सड़क पर आ गया था.

इसी तरह 2019 में कई दिनों की मशक्कत के बाद एक कोबरा को पश्चिमी शहर हेर्ने में पकड़ा गया था. 2016 में लाइपजिष के चिड़िया घर से भागे एक शेर को गोली मारनी पड़ी थी क्योंकि उसे बेहोश करने की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं.

एनआर/एसबी (एएफपी)