पाकिस्तान के ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में कुछ दिन पहले कुछ अनजान लोगों ने एक सिख लड़की को बंदूक की नोक पर जबरन अगवा कर लिया था. अगवा करने के पश्चात लड़की के साथ जबरन धर्म परिवर्तन कर गैर धर्म के लड़के के लड़के के साथ शादी कराने का भी मामला सामना आया था. इस मामले के सामने आने के बाद इस घटना की चारो ओर जमकर आलोचना हो रही थी.
मामले को सज्ञान में लेते हुए समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ननकाना साहिब पुलिस ने पीड़ित सिख लड़की को उसके परिवार वालों के हाथ सौप दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि कल पीड़ित सिख लड़की के परिजनों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मदद के लिए गुहार लगाई थी. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: अगवा कर सिख लड़की का कराया धर्म परिवर्तन, फिर की जबरन शादी, मूक बने इमरान खान से परिवार ने मांगी मदद
Sikh girl who was allegedly abducted and converted to Islam in Pakistan, has been sent to her parents. Punjab's Nankana Sahib police have arrested eight persons in the case. pic.twitter.com/YTCi3G9rdl
— ANI (@ANI) August 31, 2019
बता दें कि लगभग एक हफ्ते पहले सिख युवती जगजीत कौर का कथित तौर पर उसके घर से अपहरण किया गया था. परिवार का आरोप है कि जगजीत को जबरदस्ती इस्लाम कबुल करवाया गया और बाद में एक मुस्लिम लड़के से उसे शादी करने के लिए मजबूर किया गया. इस बीच युवती का शादी समारोह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था.