लाहौर म्यूजियम में पहली बार आयोजित की जा रही सिख प्रदर्शनी, 30 सितंबर को होगा समापन
लाहौर म्यूजियम (Photo Credits: IANS)

लाहौर : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के सिलसिले में लाहौर म्यूजियम (Lahore Museum) में पहली बार सिख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, म्यूजियम के निदेशक तारिक महमूद द्वारा मंगलवार को म्यूजियम के उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शनी देखी.

लाहौर के म्यूजियम में प्रदर्शित की गई चीजों में सबसे महत्वपूर्ण सिख संगत (गुरुद्वारा प्रबंधक) द्वारा म्यूजियम को दान की गई 'पालकी' है. म्यूजियम के अधिकारियों ने गैलरी के बीच में पालकी पर सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को रखा है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका : सिख को मारने और धमकाने के जुर्म में न्यायाधीश ने दोषी को सजा के तौर पर सिख धर्म का अध्ययन करने का दिया आदेश

जावेद ने कहा कि लाहौर म्यूजियम सिख कला का एक समृद्ध भंडार है. उन्होंने कहा, "यहां पर कई तरह की चीजों का संग्रहण हैं. उदाहरण के लिए प्रदर्शनी में चित्र, सिक्के, शॉल, फर्नीचर, हथियार और सिख धर्म के महामहिम की वेशभूषा प्रदर्शित की गई हैं." प्रदर्शनी का समापन 30 सितंबर को होगा.