श्रीलंका (Sri Lanka) के विशेष बल के जवान पूर्वी प्रांत कें कलमुनई शहर में संदिग्ध आतंकियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ कर रहे हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के एक बयान में कहा गया है कि सेना सहित सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम पर उस समय हमला किया गया, जब टीम एक संदेहास्पद स्थान की तलाशी के लिए आगे बढ़ रही थी. इस स्थान पर आत्मघाती बम किट्स और विस्फोटकों का निर्माण होता है.
पांच-छह आतंकवादियों ने टीम पर उस समय गोलीबारी शुरू कर दी, जब वे उस स्थान पर लगभग पहुंच गए थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कलमुनई और आसपास के इलाकों में तत्काल कर्फ्यू लागू कर दिया गया.
Fresh explosions hit Sri Lanka
Read @ANI story | https://t.co/Q6q3NSm1ve pic.twitter.com/nD0GszCr3T
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2019
इसके पहले सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट के झंडे, साहित्य और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान आमपारा जिले के एक घर से बरामद किए हैं.