Shinzo Abe Resigns as Japan's Prime Minister: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ कारणों के चलते पद से दिया इस्तीफा
शिंजो आबे (Photo Credits-Instagram)

Shinzo Abe Resigns: जापान (Japan) के पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल स्वास्थ कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है. बताना चाहते हैं कि आबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. स्वास्थ से जुड़ी तकलीफ के कारण उन्हें लगातार अस्पताल आना-जाना पड़ता है. जापान के प्रधानमंत्री शिजों आबे के इस्तीफे की पुष्टि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने की है. आबे लंबे समय से वर्षों पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से परेशान चल रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले शिंजो आबे के इस्तीफे की अटकलों को लेकर जैसे ही खबर आई जापान का शेयर मार्केट गिर गया. इससे पहले आबे जब अस्पताल गए थे तब उन्हें वहां सात घंटे रहना पड़ा था. वैसे उनका कार्यकाल सितंबर 2021 तक था. यह भी पढ़ें-Shinzo Abe Set To Resign: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे स्वास्थ्य कारणों से आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सोमवार को शिंजो आबे ने अपने कार्यकाल के 8 साल पुरे किये थे. वे जापान के सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए थे. जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके चैनल ने इससे पहले आज सुबह  कहा था कि शिंजो आबे इस्तीफा देने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं.