Pakistan: पीएम शहबाज शरीफ बोले- हमने भारत से 3 युद्ध लड़े, पाकिस्तान अपना सबक सीख चुका
Pak PM Shehbaz Sharif (Photo: Facebook)

नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) बेहद खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है. इस आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) का भारत को लेकर एक बयान सामने आया है. पाक पीएम ने कहा है कि हमने (पाकिस्तान) भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और पाकिस्तान अपना सबक सीख चुका है. शहबाज शरीफ ने भारत के साथ हुए तीनों युद्धों को लेकर बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि ये जंग पाकिस्तान में गरीबी लेकर आई. जानें कौन है ग्लोबल आतंकी घोषित होने वाला अब्दुल रहमान मक्की, भारत में हुए कई हमलों का मास्टरमाइंड. 

पीएम शहबाज शरीफ ने अल अरबिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और दोनों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है. उन्होंने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें, तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें. भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए और इससे गरीबी और बेरोजगारी ही आई है. हमने अपना सबक सीख लिया है. हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं.

पीएम मोदी के लिए संदेश

पाक पीएम ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए अपने संदेश में कहा, "भारतीय प्रबंधन और पीएम मोदी को मेरा संदेश है कि कश्मीर जैसे हमारे ज्वलंत बिंदुओं को हल करने के लिए महत्वपूर्ण और ईमानदार बातचीत करें." उन्होंने कहा 'हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं. हमारे लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं. हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते. यही संदेश है, जो मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूं.'

शरीफ ने आगे कहा कि दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और अच्छी तरह से सशस्त्र हैं, "भगवान न करे, अगर युद्ध छिड़ जाए, तो कौन बताएगा कि क्या हुआ था."

अचानक क्यों आया पाक पीएम का बयान

पाक पीएम का बयान ऐसे समय में आया है जब 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के संपादकीय में पाकिस्तानी रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने चेतावनी दी है कि पीएम शहबाज शरीफ को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाए क्योंकि भारत एक ऐसा देश बन गया है जिसके साथ अमेरिका और रूस आंख नहीं मिलाते हैं बल्कि उनके साथ खड़े हैं.

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है. मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख हाफिज सईद का बहनोई है, जिसने आईएसआई और पाकिस्तान के गहरे राज्य की मदद से 26/11 के मुंबई हमलों की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. यह भी पाकिस्तान के लिए वैश्विक स्तर पर शर्म की बात है.