बेलग्रेड, 2 नवंबर : सर्बिया के नोवी सेड शहर में स्थित रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 14 लोगों की जान चली गई है. इस घटना के बाद अब सर्बिया की सरकार ने 2 नवंबर को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है. नोवी सेड के उच्च लोक अभियोजक कार्यालय ने बताया कि रेलवे स्टेशन की छत ढहने के बाद कई लोग दब गए थे. मलबे से अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं. सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने शुक्रवार शाम को एकता और जिम्मेदारी की अपील की. उन्होंने बचावकर्मियों और श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होने, पीड़ित परिवारों की मदद करने और नुकसान को कम करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करना होगा.
इससे पहले सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने कहा कि यह दुर्घटना शहर के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है और पूरे सर्बिया के लिए एक त्रासदी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वुसेविक ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने बचाव प्रयासों में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह ढांचा 60 साल पुराना है, लेकिन अधिकारी इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करेंगे. यह भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आठ जरूरी दवाओं की कीमतें बढ़ाने के फैसले पर चिंता जताई
बता दें कि शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के सामने कंक्रीट के प्लेटफार्म की छत ढह गई थी. इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब तीन लोगों को बचाया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के दौरान शुरुआत में आठ लोगों की मौत की सूचना मिली थी. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई और लोगों के शव भी बरामद किए गए. सर्बिया के गृह मंत्री इविका डेसिक ने कहा कि बचाव अभियान के बाद इस घटना की जांच की जाएगी.