जापान में हेजिबीस तूफान मचाया कोहराम, खोज और बचाव अभियान जारी, पुलिस और दमकल विभाग के साथ सेल्फ-डिफेंस फोर्स भी हुई सक्रिय
तूफान हेजिबीस (Photo Credits: IANS)

टोक्यो: जापान (Japan ) में सप्ताहांत पर हेजिबीस (Hagibis) तूफान आने के बाद देश के मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तरी भाग में सोमवार को खोज एवं बचाव अभियान जारी हैं. तूफान में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और देशभर में बाढ़ आ गई. समाचार एजेंसी एफे ने सार्वजनिक प्रसारण कर्ता एनएचके के हवाले से कहा कि पुलिस, दमकल विभाग और सेल्फ-डिफेंस फोर्स के लगभग 1,10,000 कर्मी इन अभियानों में सक्रिय हैं.

प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार शाम बारिश होने की संभावना के बीच बचाव अभियान प्रभावित हो सकते हैं और बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ने के बीच प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. सरकार ने भी लोगों को नदी, पहाड़ों और अन्य खतरे वाले स्थानों से दूर रहने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें : जापान: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने हेगीबिस तूफान के कारण मरनेवालों के प्रति जताई संवेदना, अबतक 35 की मौत 17 अन्य लापता

जहां एनएचके का कहना है कि कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है, वहीं जापान की समाचार एजेंसी क्योडो का कहना है कि 35 लोगों की मौत हो गई है.

बचाव दलों और स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान लगभग 20 लोगों के लापता होने की भी खबर है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म मंत्रालय के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण देशभर में कम से कम 21 नदियों के किनारे स्थित कई बांध टूट गए.