2 फरवरी: हमारी दुनिया (World) में अक्सर आपदाएं आती रहती है. पिछले दो साल से पूरा विश्व कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर वैज्ञानिकों ने एक कीड़े हैमरहेड फ्लैटवर्म (Hammerhead flatworms) को लेकर चेतावनी जारी की है. NeoCov Virus: वैज्ञानिको का दावा- चमगादड़ों में पाया गया नियोकोव वायरस भविष्य में मानव के लिए पैदा कर सकता है खतरा
हैमरहेड फ्लैटवर्म इंसान के शरीर को सीधे तौर पर तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाने वाली है, हालांकि यह खतरनाक परिस्थियों को जन्म दे सकती है जो लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकती है.
ISYEB (म्यूजियम नेशनल डी'हिस्टोयर नेचरल, पेरिस, फ्रांस) के प्रोफेसर जीन-लू जस्टिन के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने हैमरहेड फ्लैटवर्म की दो नई प्रजातियों के कीड़ों के बारे में खुलासा किया है. ओपन एक्सेस जर्नल पीरजे की रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रजातियों पर यह पहला अध्ययन है.
तेजी से फैल रहा है हैमरहेड फ्लैटवर्म
वैज्ञानिकों के मुताबिक कीड़ों को दो नई प्रजातियों (hammerhead flatworms) का पता चला है, जो बेहद घातक होने वाला है. इन कीड़ों की पहुंच फिलहाल को बागीचों तक ही पाई गई है. यह काफी तेजी से फैल रही है. जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया तो यह रिहायशी इलाकों या आपकी किचन तक पहुंच सकते हैं.
PeerJ spoke to the Authors - Hammerhead #flatworms: mitochondrial #genomes and description of two #NewSpecies from France, Italy, Mayotte
See the full interview - https://t.co/13x90ViG73
Read the PeerJ Article - https://t.co/cU97r0S26p@Plathelminthe4 @EnricoRuzzier @Le_Museum pic.twitter.com/jk91E9T9TS
— PeerJ Publishing (@thePeerJ) February 1, 2022
इसके बढ़ती तादात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन कीड़ों का पता चलने के कुछ ही दिनों के भीतर यह तीन नए देशों में पाया गया है. इस किड़े का नाम फ्लैटवर्म (Flatworm) है, जिसकी लंबाई 3 सेमी. है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी सबसे बड़ी प्रजाति की लंबाई करीब 3 फीट तक भी हो सकती है. फिलहाल फ्लैटवर्म कीड़े को ब्रिटिश बागानों में देखा गया है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि इनके फैलेने की रफ्तार बढ़ी तो यह जैव विवधता के लिए नया खतरा बन जाएंगे.
पौधों के आयात निर्यात के चलते कीड़ों की 10 से ज्यादा प्रजातियां एशिया से दुनिया भर में फैल रही है. आपको बता दें कि फ्लैटवर्म की नई प्रजाती फ्रांस, इटली और अफ्रीका के एक द्वीप पर मौजूद हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह कीड़ा केंचुए और घोंघे खाता हैं. अगर यह तेजी से फैला तो पूरी की पूरी फसल बर्बाद कर सकता है.
वैज्ञानिकों की मानें तो गर्मी बढ़ने से इन कीड़ों का प्रकोप भी बढ़ेगा. यह हजारों की संख्या में जमीन पर फैलने लगेंगे. प्रोफेसर जीन-लू जस्टिन ने बताया कि ये प्रजातियां बेहद खतरनाक हैं. इनकी फैलने की क्षमता काफी तेज है. रिसर्च के मुताबिक ये काफी आक्रामक भी है.