सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की तबीयत बिगड़ी, किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती
सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद (Photo Credits: Kremlin.ru)

रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arabia) के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद (Salman bin Abdulaziz Al Saud) को स्वास्थ खराब होने की वजह से राजधानी रियाद (Riyadh) स्थित किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए के अनुसार उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है. अब्दुल अजीज अल सऊद का उम्र 84 साल है.

बता दें अब्दुल अजीज अल सऊद विश्व के सबसे बड़े तेल आयातक देश सऊदी अरब के शासक हैं और साल 2015 के बाद से अमेरिका (United States) के सबसे बड़े सहयोगी रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें पित्ताशय में जलन और सूजन के बाद भर्ती किया गया है. अब्दुल अजीज अल सऊद सऊदी अरब का किंग बनने से पहले ढाई साल क्राउन प्रिंस रहे थे और जून 2012 में डिप्टी प्रीमियर बने थे. इसके अलावा वह 50 साल तक रियाद के गवर्नर भी थे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | जमीयत ने हज-2020 पर सऊदी अरब सरकार के फैसले का स्वागत किया

सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज अल सऊद की तबियत खराब होने की सुचना मिलने के बाद इराक (Iraq) के प्रधानमंत्री मुस्‍तफा अल काधिमी (Mustafa Al-Kadhimi) ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा को स्‍थगित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओ के बीच किसी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने वाली थी. जो फिलहाल स्थगित कर दी गई है.