सऊदी के क्राउन प्रिंस बिन सलमान ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात, 10 अरब की रिफाइनरी का किया सौदा
क्राउन प्रिंस बिन सलमान ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo Credit- PTI)

बीजिंग:  सऊदी (Saudi) के प्रिंस क्राउन सलमान बिन (Mohammad Bin Salman Al Saud) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से शुक्रवार को मुलकात की. इस मौके पर सऊदी की तेल कंपनी अरामको ने चीन में 10 अरब डॉलर की लागत से रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स विकसित करने के करार पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा दोनों देशों ने 28 अरब डॉलर मूल्य के अन्य 35 आर्थिक करार पर हस्ताक्षर किए.

नेशनल डेली की रिपोर्ट के अनुसार, अरामको चीन में एक रिफाइनरी विकसित करेगा जिसमें तीन लाख बैरल रोजाना तेल शोधन किया जाएगा. इसके अलावा 15 लाख टन सालाना इथिलीन क्रैकर और 13 लाख टन सालाना पैराक्सीलीन बनाने की इकाई चीनी की नोरिनको कंपनी समूह और पन्जीन सिनसेन के साथ लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: सऊदी क्राउन प्रिंस अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आए भारत, राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

नई कंपनी में हुआजिन अरामको पेट्रोकेमिकल में सऊदी की कंपनी की 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि नोरिको और पन्जीन सिनसेन की हिस्सेदारी क्रमश: 36 फीसदी और 29 फीसदी होगी. अरामको इस कंपनी को 70 फीसदी कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी. कंपनी का संचालन 2024 से शुरू हो सकती है. क्राउन प्रिंस गुरुवार को बीजिंग पहुंचे थे.