हेलसिंकी. फिनलैंड (Finland) की सोशल डेमोक्रेट पार्टी (Social Democratic Party) ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन (Sanna Marin) को चुना. इसी के साथ वह देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री (Youngest Prime Minister) बन गई हैं. मरीन ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.
सना मरीन (Sanna Marin) ने रविवार रात को पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें फिर से विश्वास बहाल करने के लिए काफी काम करना होगा.’’ यह भी पढ़े-फिनलैंड: सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी ने मामूली अंतर से संसदीय चुनाव में हासिल की जीत
अपनी उम्र से संबंधी सवालों पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा. मैं कुछ वजहों से राजनीति में आयी और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विश्वास जीता.’’