Finland Helicopters Crash: फिनलैंड में दो हेलिकॉप्टरों की भीषण टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत

हेलसिंकी. फिनलैंड में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दो हेलिकॉप्टर हवा में आपस में टकरा गए. इस टक्कर के बाद दोनों विमान जमीन पर गिरकर क्रैश हो गए, जिससे उसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों हेलिकॉप्टर्स में कुल 5 लोग ही सवार थे और सभी की जान चली गई.

पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य के साथ-साथ हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा, “हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई है, हम पीड़ितों की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं.”

एस्टोनिया से भरी थी उड़ान, हेलसिंकी के पास हुआ हादसा 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, ये दोनों हेलिकॉप्टर एस्टोनिया से उड़ान भरकर फिनलैंड आ रहे थे. एक हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे और दूसरे में दो. इनमें से अधिकतर व्यवसायी बताए जा रहे हैं. हादसा फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पश्चिमी हिस्से में दोपहर के समय हुआ.

चश्मदीद ने बताया खौफनाक मंजर 

एक स्थानीय व्यक्ति एंटी मर्जानेन, जो हादसे के समय मौके के पास मौजूद थे, ने बताया, "मैंने देखा कि एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे हेलिकॉप्टर को हवा में छू लिया, फिर एक हेलिकॉप्टर पत्थर की तरह नीचे गिर गया और दूसरा थोड़ा धीरे-धीरे नीचे आया. लेकिन मैंने कोई धमाका या जोर की आवाज नहीं सुनी."

हादसे की वजह अब भी रहस्य 

फिलहाल हादसे की असली वजह का पता नहीं चला है. न तो मौसम खराब था और न ही किसी तकनीकी खराबी की बात सामने आई है. जांच एजेंसियां ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट रिकॉर्डिंग और चश्मदीदों के बयान के आधार पर टक्कर की असली वजह जानने में जुटी हैं.

इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. लोग इस भयावह मंजर को भूल नहीं पा रहे. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द कारणों का खुलासा हो और आगे ऐसे हादसों को रोका जा सके.