नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शुक्रवार को पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) द्वारा गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर में किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. पुतिन ने कहा कि इस कृत्य के पीछे के अपराधियों को 'उचित सजा' दी जानी चाहिए. इस आतंकवादी हमले में 45 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भेजे संदेश में पुतिन ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर राज्य में हुए आतंकवादी कृत्य में भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के जान गंवाने को लेकर गहरी संवेदना प्रकट करता हूं."
यह भी पढ़ें: पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला: CRPF के 8 जवान शहीद, सेना ने पूरे इलाके को घेरा, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
उन्होंने कहा, "हम इस नृशंस अपराध की कड़ी निंदा करते हैं. इस हमले के अपराधियों व प्रायोजकों को निसंदेह उचित सजा मिलनी चाहिए." पुतिन ने भारत के साथ आतंकवाद रोधी सहयोग को मजबूत करने को लेकर तत्परता जाहिर की. उन्होंने कहा, "रूस में हम भारत के मित्रवत लोगों के दुख को साझा करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."