कोरोना का रूस में कहर, पिछले 24 घंटे में  9,200 नए मामले पाए गए, पीड़ितों की संख्या  बढ़कर 272,043 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

मास्को: रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 9,200 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोनावायरस संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर कुल 272,043 हो गई है.  इसकी जानकारी देश के कोरोनावायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने शनिवार को .समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में इस वायरस से 119 नए लोगों के मरने के बाद यह संख्या बढ़कर 2,537 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 4,940 लोग ठीक हुए, जिससे इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़कर 63,166 हो गई है.

देश के सबसे अधिक मामले मॉस्को में सामने आए, जहां पिछले 24 घंटों में 3,505 नए मामलों की पुष्टि की गई है। यहां अब सक्रमितों कुल संख्या 138,969 है. रूस के उपभोक्ता अधिकारों और मानव कल्याण के प्रहरी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 259,802 लोग शुक्रवार तक चिकित्सा निगरानी में हैं. उन्होंने कहा, "देशभर में 60.6 लाख लोगों का लैब में कोरोनावायरस जांच कराया गया.