Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन के 4 इलाके आज रूस में हो जाएंगे शामिल, पुतिन करेंगे ऐलान; यहां देखें पल-पल की लाइव अपडेट
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Photo Credits: Twitter)

Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन और रूस के बीच अभी भी युद्ध जारी है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध अब अब एक नये खतरनाक मोड़ पर पहुंच ने की आशंका है. क्योकि करीब सात महीनों से चल रहे युद्ध के बीच रूस को तो जीत हासिल नहीं हुई है. लेकिनं रूस इस लड़ाई के बीच आज 30 सितंबर को यूक्रेन के 4 इलाके रूस में शामिल हो जाएंगे, इसका ऐलान रूस के राष्ट्रपित  व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) करेंगे.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Spokesperson Dmitry Peskov) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रेमलिन में शुक्रवार को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें इन क्षेत्रों को आधिकारिक तौर पर रूस में शामिल होने की घोषणा की जाएगी. ऐसे में आप इसे जुड़ी खबर को देखना चाहते है तो आप हमारे साथ पल-पल का लाइव अपडेट देखने के लिए हमारे साथ बने रह सकते हैं. यह भी पढ़े: Russia Annex Four Regions: यूक्रेन के 4 इलाके कल से होंगे रूस का हिस्सा, जनमत संग्रह के बाद लिया गया फैसला

यहां देखें लाइव:

वहीं दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मास्को-स्थापित प्रशासन ने मंगलवार रात दावा किया कि जनमत संग्रह में ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र में 93% , खेरसोन क्षेत्र में 87%, लुहान्स्क क्षेत्र में 98% और दोनेत्स्क में 99% लोगों ने विलय का समर्थन किया है.

बता दें कि  इस हप्ते की शुरुआत में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कब्जे वाले क्षेत्रों में यूक्रेन के निवासियों की रक्षा और मुक्त करने की कसम खाई थी. जेलेंस्की ने मंगलवार को टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "कब्जे वाले क्षेत्र में इस तमाशे को जनमत संग्रह की नकल भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, "हम अपने लोगों की रक्षा के लिए कार्य करेंगे."