रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) में सैन्य अभियान की घोषणा के तुरंत बाद यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev) में मुख्य हवाई अड्डे के पास कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर-पूर्व में यूक्रेन के खार्कि, दक्षिण में ओडेसा और पूर्वी डोनेट्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में विस्फोट हुआ है. इसमें से कुछ हमले रूसी सेना द्वारा राकेट से किये जाने की खबर भी आई हैं. Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ रूस ने छेड़ा युद्ध, पुतिन ने मिलिट्री ऑपरेशन का किया ऐलान, अमेरिका बोला- NATO के साथ मिलकर देंगे कड़ा जवाब
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में एक 'विशेष अभियान' को मंजूरी दी. मीडिया रिपोटरें में यह दावा किया गया है. रूसी राज्य समाचार एजेंसी तास के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि ऑपरेशन शुरू हो गया है. पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी सैनिकों से हथियार डालने और अपने घरों को लौटने का आग्रह किया है.
#UPDATE | Powerful explosions heard in the eastern port city of Mariupol, shortly after Russia announced an operation to "demilitarise" the country: AFP#UkraineRussiaCrisis
— ANI (@ANI) February 24, 2022
बीबीसी ने बताया, "हम यूक्रेन के अन्य हिस्सों में कुछ अपुष्ट विस्फोटों की रिपोर्ट सुन रहे हैं. राजधानी कीव में और साथ ही डोनेट्स्क क्षेत्र में क्रामाटोरस्क में जोरदार धमाका हुआ." इसके अलावा खार्कि, ओडेसा और डोनेट्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में धमाके की खबर हैं.
उधर, संयुक्त राष्ट्र (UN) में रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा “हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुरूप निर्णय लिया गया है. हम यूक्रेन में स्थिति का विश्लेषण करेंगे.” हालांकि यूक्रेन ने रूस के आरोपों को खारिज करते हुए इस सैन्य कार्रवाई को अपराध करार दिया है.