Russia Ukraine Border Crisis: रूस-यूक्रेन कैदी अदला-बदली में करीब 200 सैनिकों को किया रिहा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit PTI)

कीव, 5 फरवरी : कैदियों की ताजा अदला-बदली के बाद दर्जनों रूसी और यूक्रेनी सैनिकों को रिहा कर दिया गया है. दोनों पक्षों के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री एर्मक ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि 116 यूक्रेनियन घर लौट आए, जबकि रूस की राज्य समाचार एजेंसी टीएएसएस ने कहा कि 63 रूसी सैनिकों को रिहा कर दिया गया.

एर्मक ने यह भी कहा कि रूस ने यूक्रेन को दो ब्रिटिश स्वैच्छिक सहायता कर्मियों और यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय सेना के एक स्वयंसेवक सैनिक का शव लौटा दिया है. यह भी पढ़ें : अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, चीन ने अंजाम भुगतने की धमकी दी

यह अदला-बदली संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता के बाद हुई है. जो संघर्ष की शुरुआत के बाद से दोनों देशों के बीच सुलह के प्रयासों में सक्रिय है. जनवरी की शुरुआत तक 3,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक रूस की कैद में रहे.