रूस ने तुर्की को पहुंचाई 'S-400 वायु मिसाइल' रक्षा प्रणाली की पहली खेप
एस-400 वायु मिसाइल रक्षा प्रणाली (Photo Credits : IANS)

मास्को :  रूस ने एस-400 वायु मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप तुर्की पहुंचा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्पूतनिक के हवाले से कहा कि रूस से 12 जुलाई के बाद वायु रक्षा प्रणाली के तत्वों की पहली खेप के साथ 30 विशेष उड़ानें भेजी गईं. दोनों देश इस मुद्दे पर लगातार सहयोग के लिए वार्ता कर रहे हैं. इस मुद्दे पर तुर्की में एस-400 प्रणाली के तत्वों का लाइसेंसीकृत उत्पादन के संगठन की अनुमति देना भी है.

रूस की सरकारी हथियार निर्यातक रोसोबोरोनेक्सपर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलेक्जेंडर मिखीव के गुरुवार को दिए बयान के हवाले से कहा, "एश-400 की आपूर्ति ना सिर्फ तुर्की के रक्षा तंत्र , बल्कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत करेगी." तुर्की के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एस-400 की तैनाती इसी साल अक्टूबर में तैनाती शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें : तुर्की ने अमेरिका के F-35 कार्यक्रम से बाहर करने के फैसले को बताया अनुचित

रूस और तुर्की ने 2017 में एस-400 सतह से हवा में वार करने वाले मिसाइल तंत्र की बैटरियों का 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर में समझौता किया था. यह तंत्र अपने आप में रूस का अत्याधुनिक तंत्र था, जो 400 किलोमीटर दूर तथा 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी लक्ष्य भेदने में सक्षम है.