मॉस्को: रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनो वायरस (Coronavirus) के 10,817 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 198,676 हो गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. समाचार एजेंसी तास ने देश के कोरोनावायरस संकट रोधी केंद्र के हवाले से कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1,827 पहुंच गई है, जबकि 31,916 लोगों को बीमारी से ठीक कर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
आंकड़ों के अनुसार, कोरोनोवायरस के मामलों में दैनिक वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे कम दर है. कोरोनावायरस संकट रोधी केंद्र ने कहा कि कुल 4,399 नए मामलों की पहचान की गई है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस महामारी पर प्रस्ताव के लिए संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी हासिल करने की कोशिश में लगा रूस
वहीँ इस महामारी का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा जा रहा है. अमेरिका में अब तक इस महामारी से 78,762 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं 1,325,776 लोग संक्रमित हैं.