Russian Attack On Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने भारी बमबारी की है. क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेनी हमले के बाद तिलमिलाये रूस ने यूक्रेन के शहरों को बमों और मिसाइलों से पाट दिया है. रूसी सेना कई महीनों के बाद कीव पर बड़ा हमला बोला है. कीव के अलावा पोलैंड की सीमा से सटे लवीव, झयटोमयर, खमेलनयट्स्की समेत की शहरों को एक साथ निशाना बनाया है. Russia Ukraine War: कीव पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक, भीषण हमले में बाल-बाल बचा शख्स; वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई इलाकों में 85 मिसाइलें दागी हैं. इन हमलों से यूक्रेन की कई जगहों को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन ने इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने और दर्जनों अन्य घायल होने की बात कही है. सोशल मीडिया के जरिए कई VIDEO सामने आएं हैं, जिनमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है.
My first report from the Russian attack on Kyiv.
This is Russian genocide against Ukraine. pic.twitter.com/nlStehjwYx
— Sarah Ashton-Cirillo (@SarahAshtonLV) October 10, 2022
रूसी हमले में लीव, पोलटावा, खारकीव, कीव जैसे शहरों के कई इलाकों में आग लग गई है. इन शहरों में इंटरनेट सेवा खत्म हो गई है. हमले में एक दर्जन से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई है.
From a friend in Kyiv this morning. pic.twitter.com/szsRVLxedG
— edmac (@echomadman) October 10, 2022
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि रूस ने यूक्रेन पर 85 मिसाइल हमले किए हैं इनमें से 41 को मिसाइलों को यूक्रेन ने मार गिराने का दावा किया है.
The footage of the morning missile strike on the #Dnipro. pic.twitter.com/FIFD5KvfUh
— NEXTA (@nexta_tv) October 10, 2022
यूक्रेन ने कहा कि रूस हमें मिसाइलों के डरा नहीं सकता है. ये वार क्राइम है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के हमले उसका मुकाबला करने के लिए हमें और भी मजबूत बनाते हैं.
A video camera captured the moment of the morning attack near the Arch of Freedom of the #Ukrainian people in #Kyiv. pic.twitter.com/zN9dcsViZK
— NEXTA (@nexta_tv) October 10, 2022
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन की सेनाओं ने रूस पर एक बड़ा हमला करते हुए रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एक विशाल पुल पर हमला किया है. इस पुल पर हमले की वजह से क्रीमिया का रूस से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया था. बाद में रूस की सेनाओं ने आनन-फानन में इस रूस को मरम्मत कराया और इसे आवागमन के योग्य बनाया. लेकिन इस हमले के बाद पुतिन प्रशासन भड़का हुआ है और ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है.
Closer look at the collapsed road span of the Crimean bridge pic.twitter.com/ZW1OOAKdns
— OSINTtechnical (@Osinttechnical) October 8, 2022
कीव पर हमले के बाद इस शहर में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग बदहवाशी में शहर छोड़ रहे हैं. कीव मेट्रो पर अचानक से लोगों की भीड़ बढ़ गई है. दरअसल मिसाइलों और बमों के द्वारा हमले के दौरान अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बंकर के जैसे काम करते हैं. इसलिए लोग बमों और मिसाइलों से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन का सहारा लेते हैं.