नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निंदा की और कहा कि हमले के षडयंत्रकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में उनका देश भारत के साथ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भेजे गए एक संदेश में कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में भारतीय सुरक्षाकर्मियों की मौत पर कृपया हमारी संवेदनाएं स्वीकार करें.
हम इस जघन्य अपराध की निंदा करते हैं. इस हमले के षडयंत्रकारियों को निश्चित रूप से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारतीय सहयोगियों के साथ आतंकविरोधी सहयोग को और मजबूत करने की अपने तैयारी को दोहराना चाहूंगा. रूस में, हम दोस्ताना रवैया रखनेवाले भारतीय लोगों के दुखों को साझा करते हैं और घायलों के तेजी से ठीक होने की उम्मीद करते हैं.''
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
संयुक्त अरब अमीरात ने भी इस ‘आतंकी हमले’ की निंदा की है. इस हमले में भारतीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीए) के कई जवान शहीद हो गए और कई घायल हैं. संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हम इस हमले की निंदा करते हैं और अपने सिद्धांत के तहत किसी भी तरह की हिंसा और आतंकवाद को खारिज करते हैं. मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वह हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों के साथ है.