नई दिल्ली: रूस ने गुरुवार को दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने दो ब्रिटिश-निर्मित स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों को मार गिराया है. यह घटना उस समय हुई जब ब्रिटिश मीडिया ने रिपोर्ट किया था कि यूक्रेन ने पहली बार इन मिसाइलों का इस्तेमाल रूस पर हमला करने के लिए किया था.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "हमारी वायु रक्षा बलों ने दो ब्रिटिश-निर्मित स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है." यह जानकारी रूस द्वारा दी गई, जबकि इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
स्टॉर्म शैडो मिसाइल
स्टॉर्म शैडो मिसाइल, जिसे ब्रिटेन द्वारा विकसित किया गया है, एक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है, जो खासतौर पर दुश्मन के रक्षात्मक ठिकानों पर सटीक हमला करने में सक्षम है. यूक्रेन ने इस मिसाइल को रूस के खिलाफ अपनी आक्रमकता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया, जिसके बाद रूस ने इसे अपनी वायु रक्षा प्रणाली के जरिए नष्ट करने का दावा किया.
BREAKING: Russia says it has shot down two British-made Storm Shadow missiles
READ: https://t.co/lOP9wEk2rK pic.twitter.com/h23mnDV1mU
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) November 21, 2024
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ता तनाव
यह घटना यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की स्थिति को और जटिल बना देती है. हाल ही में, यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से उन्नत हथियारों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है, वहीं रूस अपने सैन्य बलों के साथ इन हमलों का जवाब देने के लिए अपनी रक्षा प्रणाली में सुधार कर रहा है. रूस का यह दावा इस ओर इशारा करता है कि दोनों देशों के बीच युद्ध में तेजी आ सकती है और नई तकनीकी हथियारों का इस्तेमाल युद्ध के परिणामों को प्रभावित कर सकता है.
रूस और यूक्रेन के बीच इस संघर्ष ने न केवल यूरोपीय देशों को प्रभावित किया है, बल्कि दुनियाभर में इसके प्रभाव को लेकर चिंता भी बढ़ गई है. अब सवाल यह उठता है कि क्या रूस अपने वायु रक्षा प्रणाली की सफलता को देखते हुए, यूक्रेन के खिलाफ अपने आक्रमण को और तेज करेगा या फिर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा.