Trump America First Policy: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया प्रस्ताव रखा है, जो नाटो देशों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. ट्रंप ने साफ किया है कि अब यूरोपीय देश अमेरिका से हथियार खरीदेंगे और उसका पूरा पैसा खुद देंगे, जिनमें से ज्यादातर हथियार यूक्रेन को भेजे जाएंगे. ये बयान उन्होंने वॉशिंगटन में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया. ट्रंप का ये कदम उनकी पुरानी "अमेरिका फर्स्ट" नीति से मेल खाता है, जहां वो बार-बार नाटो देशों से ज्यादा आर्थिक सहयोग की मांग करते आए हैं. उन्होंने कहा, "हथियार मुफ्त में नहीं दिए जाएंगे. यूरोपियन देश 100% कीमत चुकाएंगे."
ये भी पढें: अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों के चीन में कारखाने लगाने,भारत में लोगों को काम देने के दिन लद गए:ट्रंप
'यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए NATO से पैसा वसूलेंगे'
US President #DonaldTrump touted a recent deal between US and #NATO whereby European allies would purchase weapons and send them to #Ukraine as it fights Russia.
"They're going to pay United States of America 100% of the cost of all military equipment, and much of it will go… pic.twitter.com/KPmtKOGLE8
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 24, 2025
यूरोपीय देशों में हथियारों की मांग बढ़ी
इसका मतलब ये है कि अमेरिका यूक्रेन को सीधे मदद नहीं देगा, बल्कि यूरोपीय देशों से पैसे लेकर उन्हें ही हथियार देगा, और वे हथियार यूक्रेन भेजे जाएंगे. इससे अमेरिका पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आएगा, लेकिन यूरोप पर खर्च का दबाव बढ़ जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते यूरोप पहले ही हथियारों की खरीद पर बड़ी रकम खर्च कर रहा है. रूस के हमले के बाद यूरोपीय देशों में रक्षा बजट और हथियारों की मांग तेजी से बढ़ी है. अब ट्रंप के इस प्लान से उन्हें और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.
NATO देशों के भीतर हो सकता है मतभेद
नाटो के नए सेक्रेटरी जनरल मार्क रूटे ने भी ट्रंप से इस मुद्दे पर मुलाकात की है और शुरुआती सहमति दी है. हालांकि यूरोपीय नेताओं के बीच चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि ट्रंप का रूस को लेकर रवैया पहले भी नरम रहा है, और वो यूक्रेन की मदद को लेकर दोहरापन दिखा चुके हैं.
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या यूरोपीय देश ट्रंप के इस आर्थिक दबाव को स्वीकार करेंगे या फिर नाटो के भीतर मतभेद और गहराएंगे.













QuickLY