देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार यानि आज अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) के रियाद (Riyadh) शहर पहुंच चुके हैं. रियाद पहुंचने के पश्चात पीएम मोदी का किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (King Khalid International Airport) पर शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें रायल आर्मी ने गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान देकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद के आमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं.
पीएम मोदी ने रियाद पहुंचने के बाद ट्वीट करते हुए बताया कि, 'सऊदी अरब पहुंच गया हूं, एक अहम यात्रा की शुरुआत जिसका मकसद करीबी मित्र के साथ संबंधों को मजबूत करना है. इस यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करूंगा'. पीएम मोदी अपने इस दौरे पर 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम' में 'व्हाट्स नेक्स्ट फॉर इंडिया?' पर एक अहम व्याख्यान देंगे. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सोनिया गांधी ने 2 नवंबर को नेताओं से मिलने के लिए बुलाई बैठक
PM Narendra Modi, who is in Riyadh for a two-day visit, is scheduled to hold bilateral talks with King of Saudi Arabia, Salman bin Abdulaziz Al Saud today
Read @ANI Story | https://t.co/SQ7LanwdyA pic.twitter.com/wB6CcJ87oP
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने अरब यात्रा पर रवाना होने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बयान में कहा था कि, 'मैं सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मिलूंगा और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करूंगा'