राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे किम जोंग उन से मुलाकात, तारीख और स्थान की घोषणा अगले सप्ताह होगी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन (Photo Credit- Twitter)

वॉशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) के साथ उनकी मुलाकात की तारीख और स्थान पर फैसला ले लिया गया है, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह होगी. यह ट्रंप और किम की दूसरी मुलाकात होगी. सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "हम स्थान और..सही तारीख की घोषणा करेंगे..यह फरवरी के अंत में होगी."

ट्रंप ने साथ ही कहा कि उनका प्रशासन अगले सप्ताह इसके लिए स्थान और तारीख की घोषणा करेगा. ट्रंप और किम के बीच अगर यह मुलाकात होती है, तो दोनों नेताओं के बीच यह आमने सामने की दूसरी मुलाकात होगी.

यह भी पढ़ें: नए साल में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने फिर दी अमेरिका को धमकी, कहा- धैर्य को कमजोरी ना समझे

इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी. दोनों पक्षों का कहना है कि उन्हें इस मुलाकात का इंतजार है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा था कि ट्रंप और किम की दूसरी मुलाकात एशिया के किसी स्थान पर होगी.