Pfizer COVID-19 Vaccine: दवा कंपनी फाइजर और BionTech के साथ संयुक्त बयान में दावा, कोरोना की 95 फीसदी दवा लोगों पर असरदार
कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया परेशान हैं. हर कोई चाहता है कि इस महामारी की दवा जल्द से जल्द आ जाए. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. कोरोना महामारी के दवा को लेकर लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) और जर्मन की दवा कंपनी BioNTech के संयुक्त बयान में कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा गया है कि उनकी वैक्सीन 94.5% प्रभावकारी है.
Pfizer COVID-19 Vaccine: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया परेशान हैं. हर कोई चाहता है कि इस महामारी की वैक्सीन जल्द से जल्द आए. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. कोरोना महामारी के दवा को लेकर लोगों के लिए अच्छी खबर है कि कोरोना वैक्सीन की खोज में जुटी अमेरिका की फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) और जर्मन दवा कंपनी BioNTech के संयुक्त बयान में कोरोना वैक्सीन को लेकर दावा किया गया है उनकी वैक्सीन 94.5% प्रभावकारी है. इस वैक्सीन के आने के बाद कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है.
कंपनी के अनुसार ट्रायल में शामिल होने वाले 170 वॉलंटियर्स में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला. इसमें से 162 को प्लेसीबो या प्लेन सैलीन शॉट दिया गया जबकि आठ को वास्तविक वैक्सीन मिला था. फाइजर ने कहा कि नतीजे 95 फीसदी प्रभावी रहे. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Update: कोरोना वायरस संक्रमण के लिए चीन का CoronaVac टीका सुरक्षित प्रतीत हो रहा- स्टडी
कंपनी ने अपने ट्रायल में करीब 30 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया. इनमें से आधे लोगों को चार हफ्ते के बीच वैक्सीन की दो खुराक दी गई. जबकि बाकियों को डमी इंजेक्शन दिए गए.कंपनी ने परिणाम जानने के लिए उन लोगों को शामिल किया, जिनमें कोविड के लक्षण थे. इसके लिए उसने 95 में से 90 लोगों का फर्जी इलाज किया जबकि सिर्फ पांच को ही वैक्सीन दी गई. इसी के आधार पर कंपनी ने कहा कि वैक्सीन 94.5 फीसदी प्रभावी है.
कंपनी का दावा है कि ये वैक्सीन 94.5 प्रतिशत लोगों को वायरस से सुरक्षा दे रही है. डाटा से ये भी पता चला है कि ट्रायल के दौरान 11 लोगों में कोविड का गंभीर संक्रमण हुआ. हालांकि इनमें से कोई भी ऐसा नहीं था जिसे वैक्सीन दी गई थी. मॉडर्ना के चीफ मेडिकल ऑफिसर टेल जेक्स ने कहा, 'वैक्सीन का संपूर्ण प्रभाव शानदार है. बता दें कि यह दवा लोगों तक पहुंचने के बाद कंपनी की तरफ से जिस तरफ से दावा किया जा रहा है. उसके अनुसार लोगों को कोरोना महामारी से जरूर छुटकारा मिल सकता हैं.