पेंटागन, 7 मार्च: जब से इंसान अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए जिज्ञासु हुआ है तभी से दूसरी दुनिया और वहां रहने वाले एलियंस के अस्तित्व को लेकर बहस होती है, कुछ इसे सिर्फ कल्पलना मानते हैं और कुछ को पूरा विश्वास है कि एलियंस (Aliens) ना सिर्फ बाहरी दुनिया में मौजूद है बल्कि हमारे साथ भी इंसानी रूप में रहते हैं. कई बार UFO और एलियन (Encounter with UFO) को देखने का दावा भी किया गया है. एलियंस से जुड़े कई वीडियो और फोटोग्राफ भी मौजूद हैं. इन सब के बीच अमेरिका के पेंटागन (Pentagon) ने एक सनसनी खेज खुलासा किया है. Canyon Of Fire: सूरज पर बनी 2 लाख KM लंबी 'आग की घाटी', धरती की ओर आ रही गर्म सौर लपटें
पेंटागन ने एडवांस्ड एविएशन थ्रेट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम (AATIP) से 1,500 से अधिक पृष्ठों को डीक्लासिफाई किया है. इन रिपोर्ट्स ने एलियंस के सच में होने के दावे को और हवा दे दी है. रिपोर्ट में एलियंस द्वारा पृथ्वी की महिलाओं को प्रेग्नेंट (pregnant) करने से लेकर उन्हें अपने ग्रह पर घुमाने तक की घटनाओं का जिक्र किया गया है. ये फाइल्स डिफेन्स इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन रिक्वेस्ट पर रिलीज की गई है.
Former Pentagon official Lue Elizondo tells Tucker Carlson about the adverse effects people reportedly experienced after seeing UFOs. pic.twitter.com/I0QLmywfpY
— The Post Millennial (@TPostMillennial) April 7, 2022
द सन के मुताबिक़ AATIP की रिपोर्ट में एलियंस द्वारा प्रेग्नेंसी के कुल पांच मामलों का जिक्र किया गया है. हालांकि, इन महिलाओं की पहचान छिपाई गई है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया है कि एलियंस या यूएफओ से संपर्क में आना इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें इंसानों को नुकसान पहुंचा है. कुछ यूएफओ (UFO) से निकलते रेडिएशन की वजह से जल गए हैं, जबकि कुछ का ब्रेन डैमेज और नर्वस सिस्टम में खराब हो गया.
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास एलियंस से जुड़े 42 केस रजिस्टर किये गए हैं. इन लोगों ने सामने आकर खुद को एलियंस या यूएफओ से संपर्क किए जाने की बात कही थी. लेकिन ऐसे करीब तीन सौ केसे और हैं, जो अभी तक सामने नहीं आए हैं.